अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका | ABVP alirajpur ne tamilnadu sarkar ka putla fuka

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका

अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - विगत दिनों पहले तमिलनाडु के कुन्नूर में मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा बारहवीं की छात्रा को जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया जिस प्रताड़ना से आत्मा हत्या कि निक्षपक्ष जांच की मांग को लेकर लावण्या की न्याय गुहार को लेकर आंदोलन प्रदर्शन में राष्ट्रीय  महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी को एवं अभाविप के 34 कार्यकर्ताओं को तमिलनाडू पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जिसको लेकर आज अलीराजपुर द्वारा तमिलनाडु की स्टालिन सरकार के विरोध में सरकार का पुतला दहन किया व राष्ट्रीय महामंत्री दीदी निधि त्रिपाठी के साथ सभी कार्यकर्त्ता को तुरंत रिहा किया जाए एवं जब तक लावण्या को न्याय नही मिलता विद्यार्थी परिषद सतत प्रदर्शन जारी रखेगा। जिला संयोजक उकार सिंह चौहान ने कहा की आज हम सब बस स्टैंड पर एकत्रित हुए केवल अलीराजपुर में नहीं पूरे देश भर में लावण्या के साथ जो हुआ है उसके खिलाफ पूरे देश भर में गुस्सा है उसी का प्रतिकार तमिलनाडु सरकार का विरोध कर रहे हैं। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका

14 जनवरी को हमारी राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया उनको पुरुष पुलिस दुर्व्यवहार किया महिला पुलिस गिरफ्तार करना चाहिए था वह नहीं किया उसका विरोध आज विद्यार्थी परिषद ने आलीराजपुर के साथ साथ पूरे देश भर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक कर रही है और जिस तरीके से अभी तक सरकार का व्यक्ति लावण्या के परिवार से मिलने नहीं गया और बड़ी बात यह है की तमिलनाडु सरकार महिला विरोधी सरकार है बहुत बड़ी प्रतिकार के रूप में विद्यार्थी परिषद संघर्ष कर रही है जिस प्रकार से तमिलनाडु सरकार द्वारा लावण्या के साथ षड्यंत्र रचा है उसके लिए विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में आंदोलन कर रही है राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी को भी गिरफ्तार किया गया है झूठे आरोप वह धारा लगाकर एक महिला के सम्मान के लिए विद्यार्थी परिषद लड़ाई कर रही है पूरे षडयंत्र के साथ इस आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है तमिलनाडु सरकार पूरे देश भर में विद्यार्थी परिषद सरकार का विरोध कर रही है, जिला सहसयोजक निलेश सस्तिया ने कहा की जब तक लावण्या को न्याय नहीं मिलता तब तक विद्यार्थी परिषद सतत आंदोलन संघर्ष करती रहेगी चाहे लाठी-डंडे की बात हो चाहे जेल जाने की बात हो आज देश भर के युवाओं के अंदर महिलाओं के अंदर छात्राओं के अंदर गुस्सा है।इस अवसर पर प्रांत सह जनजाति प्रमुख सावल सिंह पचाया, नगर मंत्री विश्वास अलावा, रमेश बारिया, अभिषेक जोशी, रमेश अवासिया, अनिल मेडा, दीपक चौहान, प्रकाश सस्तिया सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post