भारतीय पत्रकार संघ 'एआइजे' कि आलीराजपुर जिला युवा इकाई का गठन सम्पन्न हुआ
आलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - देश के शानदार पत्रकार संगठन भारतीय पत्रकार संघ एआइजे की जिला युवा इकाई के गठन की घोषणा की गई हैं। उल्लेखनीय हैं कि देश के करीब 450 से अधिक जिलों व 22 राज्यों मे एआइजे की कार्यकारिणी पत्रकार जगत के साथियों व उनके परिजनों के सर्वश्रेष्ठ तरीके से सफलता पूर्वक हितार्थ कार्य कर रही हैं। आज एआइजे ज़िला अध्यक्ष ब्रजेश खंडेलवाल की सहमति व युवा अध्यक्ष कन्हैया राय ने जिला इकाई की घोषणा की।आलीराजपुर जिले की नव मनोनीत युवा इकाई में जिला संयोजक आसिफ शेख उदयगढ़, चयन खत्री जोबट एवं जितेंद्र वर्मा जोबट, जिला अध्यक्ष कन्हैया राय,जिला उपाध्यक्ष पद पर इरफान खान अलीराजपुर, संजय वाणी जोबट, चिराग थेपडीया, जगदीश रावत एवं आरिफ हुसैन भाबरा, महासचिव पद पर मुशाहिद खान नानपुर, जिला सचिव पद पर मोहन चौहान सोंडवा, निलेश डावर जोबट एवं विजय मालवीय खट्टाली, सह सचिव पद पर वैभव जाधव आंबुआ, राहुल जैन आजाद नगर, आरिफ हुसैन आजाद नगर एवं कोशल वर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र वाणी नानपुर,सह कोषाध्यक्ष पद पर रीक्की वर्मा मीडिया प्रभारी पद पर इरशाद मंसूरी एवं प्रवक्ता पद पर मयंक विश्वकर्मा एवं जितेंद्र राठौड़ बरझर आम्बुआ को दायित्व प्रदान किये गए हैं।
इसके साथ ही तहसील स्तर पर भी कार्यकारिणी अगले कुछ दिनों में गठित की जाएगी ताकि पत्रकार साथियों की समस्याएं ज्यादा सुगमता से हल हो सकेगी।नव गठित जिला कार्यकारिणी को 'एआइजे' अध्यक्ष विक्रम सेन, युवा इकाई अध्यक्ष संदीप जैन, युवा प्रदेश विक्की शर्मा अध्यक्ष किशोर दग्दी, संयोजक सलीम शेरानी, प्रदेश सचिव प्रेम गुप्ता, प्रदीप भाई क्षीरसागर, मनीष जैन, प्रदेश पदाधिकारी आशुतोष पंचोली, हितेंद्र शर्मा, रफ़ीक कुरेशी, मनीष जैन, इमरान खत्री सहित अनेक साथियों ने बधाई दी व बेहतरीन कार्य करने की अपेक्षा की। इस पर युवा इकाई जिलाध्यक्ष कन्हैया राय ने सभी साथियों का आभार माना व अगले दिनों में 'एआइजे' के ऐतिहासिक विराट पत्रकार सम्मेलन में युवा साथियों की वृहद स्तर पर भूमिका निभाने का विश्वास व्यक्त किया है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*