ऑनलाइन विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया | Online vidhik saksharta evam jagrukta shivir ayojit kiya

ऑनलाइन विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया

आज दिनांक 16/02/2022 को ग्राम पंचायत जंबाकिराड़ी तहसील जुन्नारदेव

ऑनलाइन विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया

नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा के अध्यक्ष जिला एव सत्र न्यायाधीश श्री बी पी शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में/सचिव अपर जिला न्यायाधीश श्री ए के गोयल जी एव तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती सोमप्रभा चौहान के नेतृत्व में/ आज ऑनलाइन विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें व्यवहार न्यायाधीश श्रीमान देवरथसिंह ने विधिक की जानकारी दी जिसमें विधवा पेंशन व्रधा पेंशन विकलांग पेंशन भरन पोषण महिलाओ के प्रति हिंसा श्रमिको के प्रति हिसा बॉल हिंसा भू स्वमित्व  आदि सभी विषय के बारे में बताया और लोगो कि समस्या सुनी मेरे द्वारा विधिक की जानकारी के साथ साथ विभिन्न प्रकार की योजनाओं को जानकारी भी दी गई  और covid से मृत्यु के क्षतिपूर्ति के बारे बताया और आवेदन देने के लिए कहा  शिविर में 24  लोग उपस्थित थे ।

ऑनलाइन विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post