झंडा वंदन व्यापारी मंडल समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 36 छात्रों ने ब्लड डोनेट किया | Jhanda vandan vyapari mandal samiti ke dvara raktdan shivir ka ayojan kiya gaya

झंडा वंदन व्यापारी मंडल समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 36 छात्रों ने ब्लड डोनेट किया

रक्तदान कर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि 36 नव युवकों सहित पति पत्नी एवं भाई ने किया रक्तदान

झंडा वंदन व्यापारी मंडल समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 36 छात्रों ने ब्लड डोनेट किया

सिंगोड़ी (जिब्राइल अंसारी) - 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी 40 वीर जवानों की स्मृति में झंडा वन्दन समिति एवं व्यापारी मण्डल सिंगोड़ी ने इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया ओर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सफल आयोजन के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जी. बी. रामटेके एवं सीसीएफ के. के. भारद्वाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक एवं नगर पालिक निगम स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर दीपकराज जैन ने की। आयोजन में कार्यक्रम सयोंजक निशंक जैन, जाहिद मंसूरी, नरेंद्र विश्वकर्मा, पवन साहू, गगन जैन, प्रधान पाठक महेंद्र करपेती, शिक्षक जयराजसिंग सरसवार, श्रीमती चँम्पा नवरेती, निशा दुबे सहित गुरुजन उपस्थित रहे। सफल आयोजन की मुख्य अतिथि श्री भारद्वाज एवं डॉ. श्री रामटेके ने शुभकामनाएं दी।

36 युवकों ने किया रक्तदान -

देश भक्ति का जज्बा रखने वाली धर्म नगरी सिंगोड़ी के 36 जागरूक युवाओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिन्हें मुख्य अतिथियों के हस्ते सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गई। जिनमे मण्डल अध्यक्ष सोनू सरसवार, पिंकू साहू, पुलिस विभाग से मुकेश सनोडिया, इंद्रजीत सिंग ठाकुर सहित मोहम्मद सरताज, मोहम्मद इरफान, नरेन्द्र विश्वकर्मा, संतोष साहू, अविनेश जैन, संगीता ठाकरे, अजय रविन्दर धुर्वे, दीपक कवरेती, राही जैन, रवि जथुरिया, संजू नायक, नयन सोनी पार्थ साहू, राजेश नागले, आशू पटेल, शुभम प्रकाश साहू सहित अन्य भारत माता के सेवकों ने किया रक्तदान।

पति - पत्नी सहित भाई - भाई  आये आगे -

सभी का उत्साह देखकर नवयुगल श्रीमती दीपाली अर्पण जैन सहित भाई भाई निशंक गगन जैन, पवन पंकज साहू, अभिषेक पवन चौरसिया, कोडरमा डिप्टी कलेक्टर सारांश जैन एवं संस्कार जैन ने भी रक्तदान किया।

इनका मिला विशेष सहयोग -

रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक से ब्लडबैंक कांसुलर अविकांत बेले, स्टाफ नर्स अनिता पिल्ले, लेब टेकनीशियन कर्मवीर, गुरुप्रसाद, अखिलेश बेले सहित समस्त शिक्षकगण, ग्राम वासियों एवं सम्मानीय मीडिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ जिनका झंडा वन्दन समिति ने आभार माना।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post