नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए और अधिक प्रयास जरूरी - महर्षि उत्तम स्वामी जी | Narmada ko pradushan mukt karne ke liye or adhik prayas jaruri

नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए और अधिक प्रयास जरूरी - महर्षि उत्तम स्वामी जी 

नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए और अधिक प्रयास जरूरी - महर्षि उत्तम स्वामी जी

बडवाह (विशाल कुमरावत) - नर्मदा में गंदगी डालना बंद हो जाए तो नर्मदा स्वतः शुद्ध हो जाएगी।नर्मदा को सच्चे अर्थों में माँ का दर्जा तभी मिलेगा जब नर्मदा में प्रदूषणकारी पदार्थों का डालना पूरी तरह बंद हो जाएगा...  ये बातें महर्षि उत्तम स्वामीजी ने नर्मदा परिक्रमा के दौरान समीपवर्ती नर्मदा तटीय ग्रामों बकावां,मर्दाना व नगावां में मंगलवार को सत्संग सभा में ग्रामवासियों के समक्ष कहीं। स्वामीजी ने कहा कि गोपियों का जो भाव वृंदावन के प्रति है,वही भाव निमाड़वासियों का नर्मदा के प्रति है। स्वामीजी ने कहा कि बकावां में शिवलिंग का वृहद स्तर पर  निर्माण किया जाता है और यही शिवलिंग देश-विदेश में भेजे जाते हैं। इसलिए बकावां ग्राम का नाम शिवनगरी होना चाहिए। इसी प्रकार ग्राम मर्दाना राजा मोरध्वज की नगरी है। इसलिए मर्दाना का नाम मोरध्वज नगरी होना चाहिए। स्वामीजी और परिक्रमावासियों के स्वागत में ग्राम बकावां में घर-घर में दीप प्रज्जवलित किए गए। घरों के आंगन में रंगोली बनाई गई।नर्मदा तट पर उत्सव जैसा वातावरण रहा। इस दौराम बडवाह विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सचिन बिरला ने न केवल अपने विधानसभा क्षेत्र में महर्षि उत्तम स्वामीजी का  भव्य स्वागत किया।बल्कि महाराज जी के साथ पैदल भी चल कर यात्रा कर रहे थे। 

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post