बाकुड़ नदी से बेड़िया पुलिस ने काली रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पकड़े 3 ट्रैक्टर ट्राली
बडवाह (विशाल कुमरावत) - बडवाह ब्लाक के बेड़िया पुलिस ने ग्राम मोगावा के समीप बाकुड़ नदी से काली रेत का अवैध उत्खनन कर रेत की चोरी करते हुए 3 ट्रैक्टर ट्रालियों को जप्त कर थाने लाया गया। बेड़िया पुलिस थाने के उपनिरीक्षक बलवीर सिंह यादव ने बुधवार को बताया कि मुखबिर सर मिली सूचना के आधार पर पुलिस अमले ने ग्राम मोगावा के विधुत मण्डल के ग्रिड के समीप काली रेत से भरे बाकुड़ नदी की और से आ रहे 3 ट्रेक्टर ट्रालियों को घेराबंदी कर पीछा करते हुए जपत किया है। सभी ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर भाग गए। पश्चात पुलिस ने तीनों ट्रैक्टरों को जपत कर थाने लाया गया। व ट्रैक्टर चालको व मालिक पर खनिज अधिनियम सहित रेत चोरी की धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments