कृषि विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, जिले में उर्वरक के 15 विक्रेताओं के गोदाम सील | Krishi vibhag dvara ki gai karyawahi

कृषि विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, जिले में उर्वरक के 15 विक्रेताओं के गोदाम सील

कृषि विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, जिले में उर्वरक के 15 विक्रेताओं के गोदाम सील

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में  किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की गठित टीम द्वारा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन होने की संभावना तथा कृषकों को उचित दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने की व्यवस्था के तहत कृषि विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।

कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की दो टीमों द्वारा आज जिले में उर्वरक के 15 विक्रेताओं के गोदाम सील किये गये है, की गई कार्यवाही में जैन फ़र्टिलाइज़र, एग्रो सर्विस सेंटर हरदा, बंधु प्रेम एजेंसी, सहारा कृषि केंद्र, सिरपुर में नवकार फर्टीलाइजर, दादाजी कृषि सेवा केंद्र, खकनार में ऐश्वर्या कृषि केंद्र, सागर कृषि केंद्र खकनार, कृष्णा कृषि केंद्र, तुकईथड़ में दीपू बीज भंडार, मेसर्स शाकिर ब्रदर्स, नाचनखेड़ा में एग्रो सर्विस सेंटर, शाहपुर में माँ इच्छाई कृषि केंद्र, डोईफोड़िया में राकेश कृषि केंद्र इत्यादि उर्वरक विक्रेताओं के गोदाम को सील किया गया है। यह कार्यवाही देर शाम तक विभिन्न विक्रेताओं के यहां जारी रही। गोदाम सील होने के पश्चात पृथक से दल बनाकर भौतिक स्टॉक मिलान किया जायेगा। भौतिक स्टॉक मिलान नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post