ग्राम पाचोरी में जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर सुनी समस्याएं | Gram pachori main jansamsya nivaran shivir lagakar suni samasyae

ग्राम पाचोरी में जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर सुनी समस्याएं

*शिविर में कपिल धारा कूप* *योजनान्तर्गत 10 कूप स्वीकृत*

*सिकलीगर समाज का उत्थान, विकास तथा शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाना हमारी मंशा-कलेक्टर श्री सिंह*

ग्राम पाचोरी में जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर सुनी समस्याएं

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड खकनार अंतर्गत ग्रामीण अंचल पाचोरी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार आज जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। इसका मुख्य उद्देश्य सिकलीगर समाज को, समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उनका उत्थान करना है, अवैध कट्टे निर्माण कार्यो को छुड़वाकर अन्य व्यवसाय से जोड़ने तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना है।

ग्राम पाचोरी में जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर सुनी समस्याएं

सिकलीगर समाज का उत्थान, विकास तथा शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाना हमारी मंशा -कलेक्टर श्री सिंह

कुछ दिवसों पूर्व कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने ग्राम पाचोरी में चौपाल लगाकर सिकलीगर समाज की समस्याओं को सुना तथा हर संभव मदद् करने का आश्वासन दिया था। इसी परिप्रेक्ष्य में आज शिविर संपन्न हुआ।

जनसमस्या शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्रीमति ज्योति शर्मा ने बारी-बारी से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। शिविर में कलेक्टर के निर्देशानुसार वनाधिकार पत्रधारी हितग्राहियों को लाभान्वित करने की मंशा अनुरूप आयोजित शिविर में खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों एवं ग्रामीणों के समक्ष पात्रतानुसार कपिलधारा कूप योजनान्तर्गत 10 कूप स्वीकृत किये गये।

जिनमें समनसिंह नंदासिंह, धीरसिंह फूलसिंह, खेलसिंह अमृतसिंह, रामसिंह तिख्या, चनमसिंह नंदासिंह, कालूसिंह तिख्या, दवलसिंह राल्या, धीरसिंह रंगासिंह, जयराम गुलसिंह, नंदासिंह सहित निम्न हितग्राही शामिल है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। शिविर में खाद्य विभाग, आईटीआई, कृषि, उद्यानीकि, वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये। इस अवसर पर तहसीलदार श्री जितेन्द्र अलावा, थाना प्रभारी, जनपद पंचायत खकनार सीईओ श्री टेमने सहित संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments