युवा रजनीश वाणी के निधन से पूरे नगर में शोक की लहर
नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - नानपुर नगर के युवा वाणी समाज के सदस्य समाजसेवी प्रतिष्ठित व्यापारी स्वर्गीय रजनीश वाणी उम्र 38 वर्षिय का कल शाम हृदय गति रुकने से मौत हो गई रजनीश वाणी के पिता श्री कैलाश चंद्र वाणी उर्फ नाना भाई वाणी के एक लोतेले पुत्र थे जिनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं व रजनीश वाणी हंसमुख स्वभाव के धनी थे कम उम्र में ही उन्होंने समाज व परिवार का मान सम्मान बनाये रखा व सभी समाज से मिलनसार भी रखते थे आज उनकी सब यात्रा में सड़कों पर जो हुजूम देखा गया वह उनका व्यवहार और स्वभाव को दिखाता है स्कूल चौराहे से बस स्टैंड तक पूरे गांव में प्रतिष्ठा ने बंद रखकर उन्हें नानपुर मुक्तिधाम पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई नानपुर मुक्तिधाम पर वाणी समाज के वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष मनोहरलाल वाणी ने सभी समाजजनों को उनके किए हुए कार्य को बताया वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीसागर ओर पंडित अंतिम त्रिवेदी ने भी उनके बारे में व उनके कार्य को बताया। ओर श्रद्धांजली अर्पित की।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687