पुष्पा माला पहना कर किया सम्मान
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - आज दिनांक 6 जनवरी 2022 को जावरा स्थापना दिवस के अवसर पर श्री दिनेश जी सैनी मित्र मंडल द्वारा स्थापना दिवस से शहर की जनता को रूबरू कराने वाले साहिबज़ादा हशमत अली खान साहब को पुष्प माला पहनाकर व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि हशमत अली खान द्वारा विगत वर्षो से स्थापना दिवस मनाया जा रहा है तथा नगर की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने हेतु प्रयास किया जा रहा है इसी कारण श्री दिनेश जी सैनी द्वारा उनके ऑफिस पर उन्हे सम्मानित किया गया।
श्री दिनेश जी सैनी द्वारा सभी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर श्री दिनेश जी सैनी, सरफराज अली खान, फकीरचंद मौर्य, मुकेश मीना, अमजद मेव, शाकिर मेव, सय्यद अज़हर, अंसार मेव, निराले मिया, मोइन भाई, शिवनारायण चौधरी, जफर मेव, वसी खान एवम् शाबाज़ अली मौजूद रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*