विधायक डॉ हीरालाल अलावा को राष्ट्रीय समन्वयक और यूपी प्रभारी बनने पर किया स्वागत | Vidhayak dr heeralal alawa ko rashtriya samanvyak or up prabhari banne pr kiya swagat

विधायक डॉ हीरालाल अलावा को राष्ट्रीय समन्वयक और यूपी प्रभारी बनने पर किया स्वागत

विधायक डॉ हीरालाल अलावा को राष्ट्रीय समन्वयक और यूपी प्रभारी बनने पर किया स्वागत

मनावर (पवन प्रजापत) - राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मनावर के विधायक डा हीरालाल अलावा जी को उत्तरप्रदेश आदिवासी कांग्रेस का प्रभारी और राष्ट्रीय  आदिवासी कांग्रेस का समन्यवक बनाया।इस कारण मनावर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रेस्ट हाउस पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया।

इस स्वागत कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष नारायण जौहरी,कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र जायसवाल,जुवान सिंह सरपंच,इरशाद अली,संतोष कंकरेचा,केदार पाटीदार,राकेश मंडलोई,सुनील इसके,नहर सिंह,हरीश खंडेलवाल,सलीम खान,अयाज अगवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


* जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post