स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित | Swachchta technology challenge ke tahat swachchta pratiyogita ayojit

स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित

स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त स्वच्छ स्कूल सरदार पटेल इंटरनेशनल स्कूल स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी क्लास के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मूवी, ड्राइंग, स्लोगन, भाषण आदि प्रतियोगिता में भाग लिया और स्वच्छ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन रजनी शर्मा मैम ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरुण कुमार शर्मा ने बच्चों को संबोधित किया स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। *नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम* सातवीं कक्षा का ग्रुप (माही पंकज पाटीदार, नंदनी हरीराम, नित्या चौहान, रचिता विजय)। *जिंगल/ मूवी प्रतियोगिता में प्रथम* 8th क्लास ग्रुप (प्रकृति, साक्षी, श्रुति, यशिका, यशस्वी, अंजलि, निधि, धरा, शिवानी)। *पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता* में 

प्रथम देवांश मुरमकर 

द्वितीय समर्थ लववंशी 

तृतीय युक्ति डावर

*भाषण व स्लोगन प्रतियोगिता में*

 प्रथम राधिका गावड

द्वितीय माही पाटीदार 

तृतीय प्रकृति जैन

उक्त उक्त कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरुण कुमार शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी युसूफ खान, स्वच्छता नोडल अधिकारी राकेश बेनल, सेक्टर प्रभारी अनिल रजक, स्कूल चेयरमैन रमेश पटेल सर, स्कूल  प्रिंसिपल सुनील पाटिल सर, स्वच्छता सहायक  टीम डिवाइन पंकज राठौर, चन्द्र प्रकाश मारू, रेणु आर्य, रंजना चौहान उपस्थित रहे।

* जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News