अभाविप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन
भारी संख्या में दर्शकों ने देर रात तक लिया आनंद
राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती ( युवा दिवस ) के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार की रात्री को सदर बाजार में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अतिथि के रूप में मालवा प्रांत सहमंत्री सुरभि रावल , धार जिला संयोजक गौरव साहू ,सरदारपुर भाग सयोंजक अमन कावलिया , नगर अध्य्क्ष अर्जुन मदारिया , नगर मंत्री हरीश मदारिया उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा विवेकानंद जी व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुरभि रावल ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस इस देश के उन युवाओं को समर्पित है, जो भारत के लिए एक स्वस्थ और बेहतर भविष्य को आकार देने की क्षमता रखते हैं।। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और कार्य ने कई वर्षों से लाखों लोगों को प्रेरित किया। उदबोधन के पश्चात सांस्क्रतिक कार्यक्रम की शुरआत की गई जिसमें लघु भारत दर्शन , धार्मिक व देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति , भाषण , लोकनृत्य आदि कार्यक्रमो की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा दी गईं। जिसमें काफी संख्या में महिला- पुरूष एवं युवाओं ने देर रात तक उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया व कलाकारों का तालियों की गड़गड़ाहट के उत्साह वर्धन किया। सांस्कृतिक कार्य्रकम में प्रथम पुरस्कार सुराज कान्वेंट स्कूल राजोद , द्वितीय पुरस्कार आंनद विद्या विहार व तृतीय पुरस्कार ब्रिलियंट स्कॉलर अकैडमी को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान भानुप्रताप मेहता,आशुतोष सरा, तेजस अटोलिया,हर्ष पटेल,विजय प्रजापत,योगेश कहार,शिवम राठौड़ , अंकित कावलिया , ऋषभ जायसवाल ,गोकुल धनोलिया , दीपक पोपण्डिया , गोपाल नायमा , संदीप कावलिया,प्रदीप मदारिया,प्रदीप कांकर, मेघा राठौड़ , काजल दुबे शुभम कावलिया , आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार नगर मंत्री हरीश मदारिया ने व्यक्त किया।
* जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*