संभाग आयुक्त श्री माल सिंह ने ओला प्रभावित फसलों का जायजा लिया | Sambhag ayukt shri mal singh ne ola prabhavit faslo ka jayza liya

संभाग आयुक्त श्री माल सिंह ने ओला प्रभावित फसलों का जायजा लिया

राजस्व अधिकारियों को सर्वे कर किसानों के राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये

संभाग आयुक्त श्री माल सिंह ने ओला प्रभावित फसलों का जायजा लिया

हरदा - संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री माल सिंह ने सोमवार को टिमरनी तहसील के लगभग एक दर्जन ग्रामों का दौरा कर वहाँ गत दिवस ओला वृष्टि के कारण हुई गेहूँ व चने की फसल को हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को एक-एक पीड़ित किसान के खेत में जाकर सर्वे करने तथा फसल क्षति का सही-सही आंकलन कर राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने तहसीलदार को निर्देश दिये कि फसल सर्वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाए। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, एसडीएम टिमरनी सुश्री राजनंदिनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

संभाग आयुक्त श्री माल सिंह ने ओला प्रभावित फसलों का जायजा लिया

कमिश्नर श्री माल सिंह ने ग्राम सिरकम्बा, निमिया, गाढ़मोड़, शरदपुर, आलमपुर, पानतलाई का दौरा किया तथा पीड़ित किसानों से चर्चा कर फसल क्षति की जानकारी ली। उन्होने मौके पर मौजूद किसानों को आश्वस्त किया कि प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति के लिये राजस्व पुस्तक परिपत्र में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किसानों को राहत राशि दिलाई जाएगी। उन्होने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना के तहत भी पात्रता अनुसार मदद मिलेगी। ग्राम आलमपुर में क्षेत्रिय विधायक श्री संजय शाह ने भी कमिश्नर श्री माल सिंह से चर्चा कर किसानों को हर संभव राहत दिलाने के लिये कहा।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post