कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने गूगल मीट के माध्यम से अधिकारियों की ली बैठक
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह कोरोना संक्रमित होने के बाद भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। प्रदेशव्यापी स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने आज गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन बैठक ली। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर/बुरहानपुर को भू-अधिकार योजना में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया है कि जल-जीवन मिशन अंतर्गत सर्टिफिकेट शीघ्रता से लिया जाना सुनिश्चित करें। बालिक-बालिकाओं के टीकाकरण को लेकर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा शिक्षा विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर टीका के लिए शेष रहे बच्चों को टीका लगवाने, फ्रन्ट लाईन वर्कर एवं ऐसे हेल्थ केयर वर्कर्स, राजस्व विभाग इत्यादि अन्य कर्मचारी/अधिकारी जिन्हें बूस्टर डोज लगना है तथा जो पात्र है, उन्हें डोज लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर निगम आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित ऑनलाईन बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। सीएम हेल्प लाईन, लंबित शिकायतों एवं समय सीमा के पत्रकोें पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने विस्तृत रूप से चर्चा की।
ऑनलाईन बैठक में अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, नगर निगम आयुक्त श्री एस.के.सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले, नेपानगर एसडीएम श्रीमति हेलमता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*