Breaking: पिकअप ने राहगीर को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पिकअप खाई में गिरी | Pickup ne rahgir ko mari takkar

पिकअप ने राहगीर को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पिकअप खाई में गिरी

2 की मौत 1 घायल 2 को आई चोटें गंभीर घायल को किया रेफर

पिकअप ने राहगीर को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पिकअप खाई में गिरी

आगर मालवा (अंकित दुबे) - सुसनेर - नगर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम मोड़ी मैं 4:30 बजे के लगभग सुसनेर से जीरापुर की ओर जा रही पिकअप ने चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद पिकअप अनियंत्रण होकर खाई में जा गिरी देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूत्रों की जानकारी के अनुसार 4 लोग मोड़ी के बताए जा रहे हैं और 1 गैलाना गांव का बताया जा रहा राहगीरों द्वारा सुसनेर थाने में सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुसनेर लाया गया सुसनेर थाना प्रभारी विजय सागरिया ने  जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप में सवार तीन लोग थे और 2 लोग पैदल चल रहे थे पैदल लोगों को पिकअप ने टक्कर मारी  पिकअप में बैठे लोगों में से 1 की मृत्यु हो गई 2 घायल हैं वही पैदल चल रहे लोगों में से 1 की मौत हो गई और एक को चोट आई है गंभीर घायल गेलाना का है जिसे आगर रेफर कर दिया गया अभी हॉस्पिटल लाए हैं पूछताछ करने के बाद ही पता चल पाएगा कि एक्सीडेंट कैसे हुआ।

पिकअप ने राहगीर को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पिकअप खाई में गिरी

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*



Post a Comment

Previous Post Next Post