निर्दोष युवाओ के साथ मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए-पटेल | Nirdosh yuvao ke sath marpit karne wale doshi policekarmiyo ko nilambit kiya

निर्दोष युवाओ के साथ मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए-पटेल 

निर्दोष युवाओ के साथ मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए-पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आजादनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम बरझर निवासी दो निर्दोष आदिवासी युवाओ के साथ बरझर पुलिस चैकी के जवान एवं पुलिस थाना आजादनगर के टीआई ने नशे में धुत्त होकर उन्हें रस्सी से बांधकर निर्ममतापूर्वक मारपीट की गई। जिसकी शिकायत पीड़ित युवाओ ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल और एसपी को की है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए कांग्रेस अध्य्क्ष महेश पटेल एसपी से दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। घटना के सम्बंध में पीड़ित पक्ष के कमल सँगाड़िया 17 वर्ष ओर दीपक रावतला 18 वर्ष  निवासी बरझर ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि चोरी का झूठा आरोप लगाकर उन्हें निर्दोष होने के बाद भी पूछताछ हेतु बरझर चैकी के पुलिस जवान राकेश मौर्य ओर आजादनगर थाने के टीआई ने उन्हें थाने पर बुलाया। जबकि उनका इस घटना से कोई लेना देना नही था। उसके बाद भी उन्हें जीप में बैठा कर रात में पुलिस वाले आजादनगर ले गए रास्ते मे एक ढाबे पर दोनों पुलिसकर्मियों ने शराब पी उसके बाद नशे में धूत होकर थाने में रात में रस्सी से बांधकर अश्लील गालिया देकर दोनो को डंडो ओर लोहे के पाइप से जमकर रात भर मारा पीटा ओर अधमरा करके छोड़ा। मारपीट से उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में काफी चोंट आई है। 1 जनवरी 22 को उन्होंने एसपी कार्यालय में इसकी शिकायत की थी। परंतु आवक जावक शाखा में पत्र रख लिया। दूसरे दिन उन्होंने जिला कांग्रेस महेश पटेल को शिकायत की। पटेल ने उनकी बदहाल स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाकर उनका उचित इलाज चालू करवाया। निर्दोष युवाओ के साथ की गई इस मारपीट कांड की पटेल ने घोर निंदा की है। आपने बताया कि एक ओर तो प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओ को अपना भांजा कहते है और उनको आगे बढाने की बात करते है परंतु दूसरी ओर उनके मातहत     पुलिस कर्मी आदिवासियों युवाओं को इस तरह प्रताड़ित कर रहे है। आपने बताया कि बरझर ओर आजाद नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों अनेक चोरी की वारदात हुई है परंतु किसी का भी पता आज तक नही चला है। ये निकम्मी ओर भृष्ट पुलिस की नाकामी है।एसपी को भी जिले की सुरक्षा जनता के हित की कोई चिंता नही है।पुलिस के संरक्षण में पूरे जिले में अवैध धंधे,जुवा सट्टा, अवैध शराब का कारोबार, रेत,बस परिवहन ओव्हर लोड वाहनो का परिवहन हो रहा है जिनसे लाखो की एंट्री पुलिस रात दिन ले रही है। जिले में आपराधिक वारदातों का ग्राफ भी जमकर बढ़ गया है कि जनता भी परेशान है। पटेल ने बताया कि इससे पूर्व एसपी विपुल श्रीवास्तव ,भागवानी, जोगा के कार्यकाल में जिला बड़ा सुरक्षित था। किंतु उनके जाने के बाद पूरे जिले में जंगलराज हो गया है।पटेल ने जिले में अवैध कारोबार, आपराधिक वारदातों पर प्रतिबंध लगाने ओर निर्दोष युवाओ के साथ मारपीट करने वाले आजादनगर टीआई ओर बरझर चैकी के जवान को निलंबित कर उनके खिलाफ पुलिस प्रकरण कायम करने की मांग मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, आईजी ओर एसपी से की है। यदि इनके खिलाफ शीघ्र कार्यवाही नही हुई तो कांग्रेस नगरबंद ओर जिलाबंद कर एसपी कार्यालय का घेराव करेगी। 

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News