जिले के विकास के सभी मिलकर आये आगे-राजेश पाठक
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिले के युवा समाजसेवी और हॉकी, कबड्डी संघ एवं सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष राजेश पाठक का एक जनवरी को जन्मदिन जिले में जगह-जगह मनाया गया। जहां जनप्रतिनिधियों, शहर के गणमान्य नागरिकों और खिलाड़ियांे सहित चाहने वालों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें देकर उनके दीर्घायु और शतायु होने की कामना की।
सरल स्वभाव के धनी राजेश पाठक को प्रातः से ही जन्मदिवस की बधाई देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। जहां हर किसी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। प्रेस क्लब द्वारा आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन एवं राजेश पाठक का जन्मदिन मनाय गया। जहां श्रीमती रेखा बिसेन और युवा नेत्री मौसम ने उन्हंे जन्मदिन की बधाई दी।
इससे पूर्व वैध लान मे जैन मुनियो के समक्ष जनप्रतिनिधियो आयोग अध्यक्ष विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जहां शाल पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। वही निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, विधायक हिना कावरे, वरिष्ठ पत्रकार सोहन वैध, कैलाश चौरडिया, प्रेमचंद वैध, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ शुधात्म जैन, पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी, अभय सेठिया सहित अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनायें दी। शाम को वैध लान के संगीत के कार्यक्रम मे सांसद ढालसिंह बिसेन, पूर्व सांसद बोधसिंह भगत, मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, कुमार कावरे, जिला राजपूत समाज के अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा, दिवाकर सिंह सहित जबलपुर महाकौशल के कई जनप्रतिनिधी एवं प्रभावशाली लोगो एवं शुभचिंतक, गणमान्य नागरिक ने समाजसेवी राजेश पाठक को शुभकामनाये देकर हमेशा प्रसन्न एवं स्वस्थ रहने की कामना की।
इसके अलावा काली पुतली चौक पर हनुमान मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ, भाजपा कार्यालय, सर्किट हाउस, वैध लान सहित अनेक जगह पर जन्मदिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विशेष रूप से सुशील वर्मा, विजय वर्मा, प्रमोद तिवारी, मकसूद भाई, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रहीम खान, पूर्व नपा अध्यक्ष भीम फुलसंुगे, सुधीर तिवारी, विजय अग्रवाल, राजेश वर्मा, सुरेश रंगलानी, अजय मिश्रा, अनिल गुरूनानी, आशुतोष शुक्ला, कैलाश चौरडिया, बबन पिपरेवार, अल्लारक्खा आदि ने शुभकामनाये दी।
अपने जन्मदिन पर लोगों के मिले स्नेह और प्यार से अभिभुत समाजसेवी राजेश पाठक ने कहा कि हम सभी जिले की चिंता करते है। जिले के विकास को लेकर हमारा हमेशा प्रयास रहता है और पिछले 21 साल से हम यही प्रयास कर रहे है किंतु जो चीजे पहले ही बालाघाट मे हो जाना चाहिये थी वह आज नही हो सकी है। बालाघाट में टर्फ मैदान के लिये हमको लडाई लडनी पडी। आज हम खेल एकेडमी के लिये संधर्ष कर रहे है। बायपास पहले ही बन जाना चाहिये था। ओव्हर ब्रिज के लिये हम लंबे समय तक परेशान है। श्री पाठक ने सभी को सेवा के क्षेत्र मे उनके कार्य के लिये प्रंशसा करने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उनका साथ देने वालो को वे आज भी नही भूले है। शाम को वैध लान में संगीत के भव्य कार्यक्रम मे राजेश पाठक के समस्त मित्र तेरे जैसा.. यार कहा गीत पर झूमते देखे गये। सभी फिर से जन्मदिवस की संगीत के साथ शुभकामनाये भी दी।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*