नवागत थाना निरीक्षक का स्वागत किया
राजोद (रामलाल सगित्रा) - थाना राजोद पर थाना प्रभारी के रूप में नवागत निरीक्षक रामसिंह रामसिंह राठौड के पद भार ग्रहण करने पर नगर के भाजपा व दत्तिगांव मित्र मंडल के द्वारा माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया ! इस अवसर पर ओम बना संदला, रामलाल सगित्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा धार,कालूराम मारू जनपद प्रतिनिधि बरमण्डल,सुनील द्विवेदी,प्रकाश धाकड़ झिंझोटा, दीपक वीर,अजय पटेल,राजेश बैरागी, डॉ.अरुण पटेल, यसवंत जायसवाल, अनिल पार्टनर, रामगोपाल कावलिया, राम मुकाती,राहुल राठौड़, पवन पुरोहित, कान्हा किंग, रितेश धाकड़, रिषभ जायसवाल, नारायण दोस्त, रामेश्वर धाकड़,रोहित बैरागी, राहुल सूर्यवंशी, पवन जायसवाल, संदीप बाबा, कान्हा धाकड़,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*