रामेश्वर जगदीश पाल के पिताजी के भंडारे में किया गया भजन समारोह कार्यक्रम
मछंड के मजरा इटाई मे रामेश्वर जगदीश पाल के पिताजी के भंडारे में किया गया भजन समारोह कार्यक्रम पहुंचे समाजसेवी लायक सिंह कुशवाह
भिंड (मधुर कटारे) - जिले के अंतर्गत रोन जनपद की ग्राम पंचायत मछंड के मजरा इटाई में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्य प्रदेश के सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी लायक सिंह उर्फ लाल सिंह सिंह कुशवाह ग्राम जमुहां वाले रामेश्वर जगदीश पाल ग्राम ईटाई में पहुंच कर उनके पिताजी को श्रद्धांजलि दी गई एंव त्रयोदशी भंडारे में शामिल हुए ग्राम इटाई के मंदिर निर्माणों की हालात खुर्दमुर्द देखकर स्थित शंकर जी मंदिर में ₹5000 रुपए टाइल्स निर्माण हेतु कुशवाह जी द्वारा प्रताप सिंह पाल को दिए गए।। एव आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में कीर्तन भजन के लिए 1100 रुपए का दान राशि भी दी।। इस मौके पर प्रताप सिंह पाल के निवास पर बैठकर डीबीसी24/आज तक 24 भिंड जिला ब्यूरो मधुर कटारे एवं एंकर ममता सिंह से बातचीत की एवं स्वल्पाहार किया। इस मौके प्रताप सिंह पाल ईटाई, राजू पाल इटाई, मछंड भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धीरज गोस्वामी उर्फ गोलू बाबा, संतोष कुशवाहा मछंड, वीरू जाट, आरिफ खान, सूरज शाक्य, कालका प्रसाद शाक्य पूर्व जनपद सदस्य, लाल सिंह कुशवाह टेंट वाले, मुनेश बघेल, जितेंद्र शाक्यवार, कौशलेंद्र सुरेंद्र शाक्यवार निवासी जमुहां आदि लोग मौजूद हुए।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*