स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां जगह जगह लग रहे गंदगी के ढेर खोल रहे स्वच्छता की पोल | Swachch bharat abhiyan ki ud rhi dhajjiya jagah jagah lag rhe gandagi ke dher khol rhe swachchta ki pole

स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां जगह जगह लग रहे गंदगी के ढेर खोल रहे स्वच्छता की पोल

नाले को जाम होने से सड़क पर कही दिनों से भरा पानी जिम्मेदार मोन

स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां जगह जगह लग रहे गंदगी के ढेर खोल रहे स्वच्छता की पोल

आगर मालवा (अंकित दुबे) - जहां सरकार पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर व गांव को स्वच्छ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं वही आगर मालवा जिले की नगर पालिका स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलती नजर आ रही है कर्मचारियों की लापरवाही  एवं अधिकारियों की अनदेखी के कारण  नगर के लोग हो रहे परेशान स्वच्छता को लेकर नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जब की साफ-सफाई को लेकर खुद अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन नगर की मुख्य सड़कों पर पड़ी गंदगी नगर पालिका की पोल खोल रही हैं वही दूसरी और उज्जैन रोड पर बने फोर लाइन पर बने नाले को जाम होने से नाले का पानी सड़क पर भरा रहता है जिससे पैदल लिकलने वाले लोगो को अपनी जान जोखिम में डाल कर लिकलना पड़ता है वहा से   लिकलते समय व्यक्ति पानी से बच कर बिच सड़क पर  लिकलते  है जिससे   हादसा भय बना रहता है  जगह  जगह गंदगी के अम्बार लगे हुए हैं  नगर पालिका के सफाई कर्मी नहीं करते है सफाई नगर पालिका को कई बार सुचना की जा चुकी हे लेकिन अभी तक कोई उचित हल नहीं निकला है नालियों को चौक होने से नालियों का पानी सड़क पर भरा रहता है  जिससे  मच्छर पैदा होते हैं और मच्छर पैदा होने के कारण यहां के रहवासियों को डेंगू बुखार जैसी बीमारियां भी पैदा हो रही है यदि ऐसा ही आगर नगर में चलता रहा तो  नगर मे डेंगू,कोरोना  जैसी  बीमारी  पूरी तरह दस्तक दे देगी  नगरपालिका नहीं देती इस ओर ध्यान।

स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां जगह जगह लग रहे गंदगी के ढेर खोल रहे स्वच्छता की पोल

*नगर परिषद सीएमओ प्रदीप भदोरिया*

*जिम्मेदार अधिकारी से  जानकारी लेना चाहा तो कॉल रिसीव करना भी  उचित  नहीं समझा*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments