मां नर्मदा के तट पर हैं हजारों तीर्थ - पण्डित भरत बिल्लोरे
बडवाह (विशाल कुमरावत) - ग्राम सुल्तानपूरा में सात दिवसीय संगीतमय माँ नर्मदा महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। कथा के पांचवे दिन शनिवार को क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला भी कथा में पहुंचे। जहा विधायक ने व्यासपीठ का पूजन अर्चन करने के बाद भव्य पांडाल में श्रद्धालुओ के साथ बैठ कर कथा सुनी। कथावाचक पण्डित भरत बिरलोरे ने कहा कि मां नर्मदा के तट पर हर कदम पर तीर्थ हैं और हर तीर्थ की महिमा न्यारी हैं,मां नर्मदा पुण्य दायिनी है। मां के तट पर दान देने का विशेष महत्व है। हर घाट पर स्नान का विशेष महत्व है मां की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओ पर मां की विशेष अनुकंपा रहती है। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश गुर्जर, नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर,ललित जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। सोमवार को हवन पूजन अर्चन के बाद कथा का समापन होगा।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*