हिंदू एकता निर्माण संघ के जिला कार्यालय का किया लोकार्पण
नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - सनातन धर्म की विचारधारा से सराबोर,हिंदुत्व जागरूकता को लेकर जन जन तक धर्म रक्षा हेतु आग्रह करने के लिए सदा तत्पर संगठन हिंदू एकता निर्माण संघ के जिला कार्यालय का लोकार्पण आज जुन्नारदेव ब्लॉक के नवेगांव में किया गया, जिसमे संगठन के भीम यदुवंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा ,संजय पवार राष्ट्रीय संयोजक किसान मोर्चा,राकेश यदुवंशी राष्ट्रीय महासचिव किसान मोर्चा,नारायण यदुवंशी प्रदेश प्रभारी,पिंटू यदुवंशी प्रदेश महासचिव, मृदुल यदुवंशी प्रदेश मीडिया प्रभारी,कमलेश यदुवंशी प्रदेश संगठन मंत्री,घनश्याम राठौर संभागी मंत्री, जिला अध्यक्ष भागलाल यदुवंशी किसान मोर्चा,धनराज यदुवंशी युवा जिला उपाध्यक्ष, राजा नंदवंशी जिला मीडिया प्रभारी,चन्दन पटेल ब्लॉक प्रभारी दिनेश यदुवंशी ब्लॉक रेलीप्रमुख गोपाल चौहान जिला संघठन मंत्री कृष्णा यदुवंशी ब्लॉक अनुसासन प्रमुख, नमन सोनी ब्लॉक आई टी सेल , दिनेश टांडेकर ब्लॉक अनुसासन प्रमुख , संभुनाथ साहू विधानसभा सहप्रभारी , रवि यदुवंशी , आकाश कहार जिलाकार्यकारिणी सदस्य हेमराज यदुवंशी विधानसभा अध्यक्ष, घनस्याम यदुवंशी ब्लॉक प्रभारी , मनोज यदुवंशी ब्लॉक प्रचारक, उमाशंकर सूर्यवंशी जिला महामंत्री, देवचंद कहार विधानसभा सचिव ,, सुखवीर यदुवंशी दुर्गेश टंडेकर, संजय पवार, श्रीराम यदुवंशी, पप्पू यदुवंशी,जगदेव बेलवंशी सुनील यदुवंशी की उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
तत्पश्चात संगठन के उद्देश्य को लेकर, आगामी संगठन के प्रसार प्रचार,एवं जनजागृति हेतु संयुक्त चर्चा के साथ लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*