श्री श्वेताम्बर जैन वरिष्ठ संध द्रारा जीवदया के साथ समाज सेवा का संकल्प
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - समाज सेवा और जीवदया हमारे जीवन का मुख्य उदेश्य होना चाहिए ताकि भाविपिढी भी हमारे बाद हमारा नाम सम्मान से ले सके तथा उनको भी प्रेरणा मिले ।
उक्त विचार वरिष्ठ संध के अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा ने कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये ।
उक्त जानकारी देते हुए संध के मिडीया प्रभारी सुजानमल कोचट्टा ने बताया कि सभा के प्रारंभ मे सामुहिक नवकार मंत्र के उपचारण के साथ सभा प्रारंभ हुई।
सभा मे वरिष्ठ सदस्य आन्नदीलाल संधवी, सुरेश मेहता, सुरेन्द्र पोखरना, अभय सुराणा, पुखराज पटवा, महावीर डांगी, शान्ति लाल डांगी प्रकाश श्रीमाल आदि ने अपने विचार रखते हुए सधर्मि बन्थुओ व छात्राओं की सहायता समाज सेवा ,जीवदया. आदि कई मुद्दों पर अपने सुझाव दिये तथा सभी से तालमेल बिठाकर कार्य करने पर जोर दिया। अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा ने कहा कि जीवदया व सधर्मि सहायता का कार्य नियमित चल रहा है व आपके बहुमूल्य सुझावों का सम्मान करते हुए कार्य किया जावेगा.।
मिडिया प्रभारी कोचट्टा ने बताया कि सभा मे वरिष्ठ सदस्य राजमल धारिवाल, शेतानमल दुग्गड ,बसन्तीलाल चपडोद, सरदार मल चोरडीया ,मनोहरलाल चपडोद ,सुशील जैन पारस छाजेड़ पत्रकार, अशोक लुक्कड, ओरा, आदि सदस्य उपस्थित रहै। इस अवसर पंर हमेशा की तरह सबसे पहले जीवदया करते हुए गौशाला मे गायो को हरीधास व गुड खिलाया।व सभी ने एक दुसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*