ग्राम बोरूद में क्षत्रिय सीरवी समाज के द्वारा रामदेव जी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन का समापन हुआ
मनावर (पवन प्रजापत) - ग्राम बोरुद में सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ जिसमें पूरे मंदिर परिसर को फूल माला एवं कई प्रकार के रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया व भव्य विशाल बाबा रामदेवजी के मन्दिर में पांच दिवसीय यज्ञशाला में हवन एवं पूजा पाठ किया गया। उसके बाद बाबा रादेवजी की मूर्ति की स्थापना के साथ ही डालीबाई ,सुग्नाबाई, हरजीभाटी,गणेशजी की मूर्तियां विराजमान की गई । साथ ही श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा कथा का सात दिवस कथा का समापन एवं पूर्ण आहुति पूज्य साध्वी सत्यप्रिया दीदी वृंदावन (उ. प्र.) के मुखारविंद से किया गया। रात्रिकालीन भजन संध्या का आयोजन राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार प्रकाश जी माली के द्वारा किया गया इसमें श्रद्धालुओं को एक से बढ़कर एक भजन सुनने को मिले। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार भागवत कथा के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जगह जगह सेनीटाइजर की व्यवस्था एवं मास्क वितरण किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा साथ ही क्षत्रिय सीरवी समाज के सकल पंच बाबूलाल बर्फा, गांगाजी हम्बड,रमेश जमादारी, कालू जी गहलोत, भगवान जी लचेटा ,गोविंदा बुधाजी गहलोत, राजेंद्र हम्बड, कैलाश जी लचेटा, नारायण जी चोयल, जगदीश जी चोयल आदि पंच गणों का मार्गदर्शन युवा साथियों को मिलता रहा। तथा सभी के तन मन धन के साथ बाबा रामदेव जी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments