छह विकलांग बच्चों वाले गरीब परिवार की मदद कर उच्च परमार्थ की मिसाल पेश की
विधायक उमंग सिंगार का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया
टांडा (यश राठौड़) - क्षेत्रीय विधायक उमंग सिंगार के जन्मदिन को *सेवा दिवस* के रूप में मनाते हुए बाग ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी अशोक चौहान एवं युवा नेता लक्की ठाकुर ने कांग्रेसी नेताओं के साथ समीपस्थ *ग्राम वाणदा पहुंच कर कठिनाई पूर्ण गुज़ारा करने वाले छह विकलांग बच्चों के परिवार को चार माह का सम्पूर्ण राशन व आवश्यक सामग्री प्रदान करते हुए , विकलांग बच्चों के बीच केक काटकर विधायक सिंगार का जन्मदिन मना कर अनूठी सराहनीय मिसाल प्रस्तुत की है ।इस अवसर पर गांव के बच्चों को मिठाईयां भी वितरित की गई इसके पूर्व भी चौहान द्वारा इस असहाय परिवार की कई बार सहायता की गई ।उल्लेखनीय है कि ग्राम वाणदा की महिला संतरी बाई जिसके छह बच्चे विचित्र बीमारी के चलते विकलांग हो चुके है , उस अकेली महिला पर बच्चों के परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी है , वह इन बच्चों का इलाज कैसे करवाए ? असमर्थता के बीच विकलांग बच्चो के साथ जीवन यापन करने वाली आदिवासी महिला को और भी मदद करने का वादा किया है । ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी के साथ जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह मुझालदा , जयेश झंवर, जाफर खान , राजू आनारे , सिराज खान एवं टांडा से सुनील राठौड़ सागर पिपलाज, कमलेस सिसोदिया जावेद खान , ,निलेश भालेराव रोहित बघेल नैतिक राठौड़ सहित कई कांग्रेस कार्यकृता शामिल रहे ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*