सैनिटाइजर रोबोट बनाने वाले हुजैफा शान ए मालवा अवार्ड से सम्मानित किया "मुख्य अतिथि वीरेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर | Sanitizer robot banane wale huzefa shaan e malwa award se sammanit

सैनिटाइजर रोबोट बनाने वाले हुजैफा शान ए मालवा अवार्ड से सम्मानित किया "मुख्य अतिथि वीरेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर

मनावर (पवन प्रजापत) - मध्य प्रदेश के धार जिले की तहसील मनावर में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मनावर ज़िला धार म.प्र. में ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी द्वारा जुगाड़ से सैनिटाइज़र रोबोट बनाने वाले हुज़ैफा खत्री वल्द हाजी नजरुद्दीन खत्री को सोसायटी, आपका अवार्ड - आपके शहर में अपनी इस मुहिम के तहत शान-ए-मालवा अवार्ड से नवाजा गया सम्मानित किया । प्रोग्राम की शुरुआत कुरान की आयते करीमा से की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर , रिटायर्ड एस.ओ. म.प्र. विद्युत मंडल कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जमील सिद्दीकी शहरक़ाज़ी विशेष अतिथि एडव्होकेट, समाजसेवी,हाजी सैय्यद इरशाद अली  यूसुफ खान  मनावर अभिभाषक संघ अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। जुगाड़ से बनाए रोबोट सैनिटाइजर से हाथ धोता है। इस मौके पर धार से - सैय्यद रियाज़, मोहम्मद एजाज़ (बाबू भाई) ज़ुबैर क़ुरैशी, आज़म शेख राही, सैय्यद नवाज़, साबिर खान, वसीम शेख,खण्डवा से - मुकीत खान, सैय्यद इंतेखाब अली, मोहम्मद समीर,कसरावद से - अनीस खान मनावर से इकबाल मंसूरी सैयद रिजवान अली,हाजी नजरुद्दीन,सोहेल खत्री, शोएब खत्री,उबैद अगवान शाहरुख खान मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन मुकित्त खान खंडवा आभार सैयद रियाज धार ने माना और मौलाना ने देश दुनिया से करोना महामारी चली जाए ,भाईचारा कायम रहे की दुआ मांगी पूरा प्रोग्राम करोना महामारी गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

1 Comments

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post