बैठक में उपस्थित नहीं होने पर चार स्कूलों को कारण बताओ सूचना पत्र | Bethak main upastith nhi hone pr char schoolo ko karan batao suchna patr

बैठक में उपस्थित नहीं होने पर चार स्कूलों को कारण बताओ सूचना पत्र

बैठक में उपस्थित नहीं होने पर चार स्कूलों को कारण बताओ सूचना पत्र

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - 15 से 18 वर्ष आयु के स्कूली बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की पूर्ति हेतु विगत दिवस उत्कृष्ट विद्यालय पर आयोजित बैठक में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जाने पर एसडीएम रतलाम शहर श्री अभिषेक गहलोत द्वारा चार स्कूलों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्कूलों के कुछ बच्चे टीकाकरण से शेष है।

जिन स्कूलों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है उनमें नाहर कान्वेंट जैन कॉलोनी] निर्मला कान्वेंट प्रताप नगर] स्कॉलर स्कूल रामबाग तथा सन एंड शाइन स्कूल टीआईटी रोड सम्मिलित है। उक्त स्कूलों से कोई भी प्रतिनिधि समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुआ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post