कलेक्टर ने एक प्राचार्य को किया निलंबित, 33 विद्यालयों के प्राचार्यों को कारण बताओं नोटिस जारी | Collector ne ek pracharya ko kiya nilambit

कलेक्टर ने एक प्राचार्य को किया निलंबित, 33 विद्यालयों के प्राचार्यों को कारण बताओं नोटिस जारी

कलेक्टर ने एक प्राचार्य को किया निलंबित, 33 विद्यालयों के प्राचार्यों को कारण बताओं नोटिस जारी

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - विदित है कि जिले में वर्ष 2007 या उससे पहले जन्म लेने वाले (15 से 18 आयु वर्ग के) विद्यार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण कार्य जारी है। विद्यार्थियों के टीकाकरण हेतु विद्यालयों के प्राचार्यो की जिम्मेदारी तय की गई है। टीकाकरण कार्य में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति ना मिलने पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अप्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कृत्य उदासीनता एवं पदेन दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत आदेशों की अवेहलना के मद्देनजर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए संबंधित प्राचार्य को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।  

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा 33 विद्यालयों शा.उ.मा.वि.शेखापुर, शा.उ.मा.वि. नावरा, , शा.उ.मा.वि.तुकईथड़, शा.उ.मा.वि.परेठा, शा.उ.मा.वि.देड़तलाई, शा.उ.मा.वि.खातला, शा.उ.मा.वि.बोरीबुजुर्ग, शा.उ.मा.वि.डोइफोड़िया, शा.उ.मा.वि.उर्दू हरीरपुरा, शा.कन्या उ.मा.वि.उर्दू बहादरपुर, शा.उ.मा.वि.उत्कृष्ट धुलकोट, शा.उ.मा.वि.उर्दू लालबाग, शा.उ.मा.वि.सुभाष उत्कृष्ट बुरहानपुर, शा.कन्या उ.मा.वि.बुरहानपुर, शा.मॉडल उ.मा.वि.अम्बाडा, शा.उ.मा.वि.फोफनार, शा.उ.मा.वि.दापोरा, शा.उ.मा.वि.सिरपुर, शा.उ.मा.वि.नेपानगर, शा.उ.मा.वि.दर्यापुर, शा.उ.मा.वि.लालबाग, केन्द्रीय विद्यालय नेपानगर, पांतोडा, धुलकोट, अम्बा, खकनार, सिवल, पीपलपानी, मांडवा, आमुल्लाखुर्द, महलगुराडा इत्यादि विद्यालयों के प्राचार्यो को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है तथा शासकीय उर्दू उ.मा.विद्यालय खैराती बाजार के प्रभारी प्राचार्य श्री मोहम्मद अनीस को विद्यालय में सबसे कम टीकाकरण होने पर निलंबित किया गया है।

* जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post