आपकी विधायक आपके ग्राम कार्यक्रम के चलते नेपानगर विधायक सुमित्रादेवी कासड़ेकर का हुआ विरोध | Apki vidhayak apke dvar karyakram ke chalte nepanagar vidhayak sumitradevi kasdekar ka hua virodh

आपकी विधायक आपके ग्राम कार्यक्रम के चलते नेपानगर विधायक सुमित्रादेवी कासड़ेकर का हुआ विरोध

आपकी विधायक आपके ग्राम कार्यक्रम के चलते नेपानगर विधायक सुमित्रादेवी कासड़ेकर का हुआ विरोध

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर जब अपने ही विधानसभा क्षेत्र के गांव नसीराबाद में आपकी विधायक आपके ग्राम कार्यक्रम में पहुँची तब उनको जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। विकास कार्य नहीं होने से  लोगों में इतना आक्रोश था कि  वह विधायक को खूब खरी खोटी सुनाने लगे। ग्रामीणों ने अपनी परेशानिया बताते हुए कहा कि बहुत सी महिलाओ को पेंशन नही मिल रही है तो कई लोगो को आवास योजना का लाभ नही मिल रहा ग्राम के सचिव तक हमारी समस्याओ को नही सुनते जिसके चलते हमे पीने के पानी समस्या होती है। ग्रामीणों ने कहा हमने आपको वोट किया है तो अब हमारे काम भी करिये हम किसके पास जाएगे। कुछ लोगो का कहना था कि आपके PA फोन उठाता है और बोलता  है विधायक जी मीटिंग में है, व्यस्थ है, हमारी बात तक नही करवाता तो हम समस्या किसे बताएंगे बहुत समझाने पर और उनकी सभी समस्याओं के निराकरण करने के आश्वासन से ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।


* जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post