दो दोस्तों ने रेस्क्यू करके खरगोश की जान बचाई | 2 dosto ne resque karke khargosh ki jaan bachai

दो दोस्तों ने रेस्क्यू करके खरगोश की जान बचाई 

दो दोस्तों ने रेस्क्यू करके खरगोश की जान बचाई

बडवाह (विशाल कुमरावत) - ग्राम पडाली बुजुर्ग में खेत के कुएं में एक खरगोश पड़ा हुआ था। यह देख दोस्त श्याम राठौड़ एवं कान्हा ने अंधेरे में करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित कुए से बाहर निकाल कर वन क्षेत्र में छोड़ा। जानकारी के अनुसार ग्राम पडाली बुजुर्ग में कान्हा राठौड़ के खेत के कुए में एक खरगोश गिर गया था। इस दौरान कान्हा अपने दोस्त श्याम के साथ शाम को खेत मे गया था। कुए में खरगोश देख उसने तुरंत ही उसे बचाने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों दोस्तो ने सब्जियों की बड़ी ट्रे में रस्सी बांध कर उसे कुए में डाला। और  खरगोश को सुरक्षित बाहर निकाल कर रात भर रख कर उसे सुरक्षित वन वन क्षेत्र छोड़ा गया। यह सराहनीय कार्य की फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली तो यह देख लोगो ने भूरी भूरी प्रसंसा की।

दो दोस्तों ने रेस्क्यू करके खरगोश की जान बचाई

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments