हनुमत अजाब राव महाराज के द्वारा विशाल जामसावली पदयात्रा | Hanumat ajab rav maharaj ke davara vishal jamsavli padyatra

हनुमत अजाब राव महाराज के द्वारा विशाल जामसावली पदयात्रा

बोरगांव (चेतन साहू) - श्री हनुमान मंदिर ग्राम बघोली बुजुर्ग से श्री क्षेत्र चमत्कारी जामसावली हनुमान मंदिर तक विशाल पदयात्रा श्रद्धाये श्री हनुमत अजाब राव एवं युवा  विवेक तथा सभी श्रद्धालु के द्वारा विगत 11 वर्षों से विशाल जामसावली पदयात्रा निकाली गई श्रद्धालुओं ने निशान वह ध्वजा का प्रदर्शन किया जय श्रीराम के उद्घोष लगाते हुए भक्त रवाना हुए। जगह जगह पद यात्रा का भक्तों ने स्वागत सत्कार किया

शनिवार सुबह 3 बजे से यात्रा प्रारंभ की गई। बड़ी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु भक्त इस पदयात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किए वही महा आरती के पश्चात दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक हनुमान मंदिर जाम सांवली में महाप्रसाद का आयोजन किया गया

श्री हनुमत अजाब राव साबले  महाराज के दरबार में हर शनिवार मंगलवार को दूरदराज से भक्तगण अपनी अनेक समस्या एवं बीमारी से निदान पाने के लिए हनुमान मंदिर बघोली में पहुंचते हैं।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post