टाटिया मामा भील की कलश यात्रा का स्वागत किया गया
लाबरिया (दिनेश राठौर) - धार भारतीय जनता पार्टी लाबरिया द्वारा टंट्या मामा भील की गौरव कलश यात्रा का ढोल धमाकों के साथ स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया कलश यात्रा के प्रभारी पूर्व विधायक श्री बेल सिंह जी भूरिया थे कार्यकर्ता द्वारा लाबरिया नदी से कलश यात्रा का ढोल धमाकों के साथ अगवानी की कलश यात्रा नदी से मेन चौपाटी पुलिस चौकी पर आकर कार्यकर्ताओं द्वारा एवं आदिवासी भाइयों द्वारा सभी समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया यात्रा को लेकर पधारे पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया ने नुकड सभा कर विशाल कार्यकर्ताओं को टाटया मामा के जीवन पर सम्बोधन किया कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष विशाल जैन ने किया इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी सरपंच श्री नंदराम मेडा रामचन्द्र मारु दिपक पवार भागीरथ पटेल मयंक जायसवाल सोनु मेडा रमेश ओसारी महेंद्र मारु हिरालाल ओसारी केलाश पटेल आदि उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*