भगवती धाम समिति ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को दी भावभीनी विदाई
बोरगांव (चेतन साहू) - 60 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके रेमंड बोरगांव के 02 कर्मचारी को शाल श्रीफल भेंट देकर भावभीनी विदाई दी गई। भगवती धाम समिति की ओर से कर्मचारी को स्मृति चिन्ह, शाल और श्रीफल भेंट करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी की अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की गयी।
इसके पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी ने रेमंड में सेवाकाल के दौरान आई कठिन परिस्थितियों को बताते अपने अनुभव को साझा किए। भगवती धाम समिति के संजय शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी ने कंपनी के हर कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए अपना हौसला बुलंद रखकर अपना सेवाकाल पूर्ण किया।
समिति के सदस्यों ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की मां भगवती धाम मंदिर में आयोजित सेवानिवृत्त कार्यक्रम में लखन दुबे, रामदयाल सूर्यवंशी जो कि कामगार के रूप में कार्यकाल में रेमंड में सेवा प्रदान कर रहे थे आज उनको प्रतीक चिन्ह देकर विदाई दी गई। वही नाचते गाते आतिशबाजी के साथ कंपनी परिसर से भगवती धाम मंदिर पहुंचे।
वही मंदिर परिसर में श्री गणेश की पूजा अर्चना के साथ विदाई समारोह संपन्न किया । इस मौके पर भगवती धाम समिति के समस्त सदस्य नगर के वरिष्ठ गण उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*