शौर्य पुरुष जनरल रावत व शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - सीडीएस जनरल विपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिता रावत सहित 13 लोगो की हेलीकाफ्टर हादसे में मौत से पूरे देश मे शोक की लहर व्याप्त है ।इस घटना ने सभी को झँजोर कर रख दिया है। यह हादसा क्यो व किसकी खामी से हुआ यह चिंता का विषय है। यह बात सामाजिक विचार मंच के संयोजक समाजसेवी डॉ. एन.एस.सोलंकी ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कही शाम 7 बजे सामाजिक विचार मंच के साथियो ने जय स्तम्भ चौराहे पर केंडल जलाकर एक मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की,इस अवसर पर बीआर सांवले,पीएल भालसे,टी.सी. गोखले,कैलाश इटारे सुधीर सोहनी,अनिल सांवले,टीआर भार्गव,शंकर सावले,राहुलदेव सोलंकी,दिनेश कोठिया,राधेश्याम मकवाने,रमेशचंद मंडलोई,आरसी साल्वे सहित अन्य साथी मौजूद थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*