नोटरी गणो की एक आवश्यक बैठक अभिभाषक संघ कक्ष जावरा में आहूत की गई | Notrigano ki ek avashyak bethak abhibhashak sangh kaksh javra main aahut ki gai

नोटरी गणो की एक आवश्यक बैठक अभिभाषक संघ कक्ष जावरा में आहूत की गई

नोटरी गणो की एक आवश्यक बैठक अभिभाषक संघ कक्ष जावरा में आहूत की गई

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - सब डिवीजन जावरा क्षेत्र के लिए नोटरी गणो की एक आवश्यक बैठक अभिभाषक संघ कक्ष जावरा में आहूत की गई ,जिसमे जावरा व पिपलोदा के नोटरी संघ का गठन किया गया जिसमे वरिष्ठ अभिभाषक गण  सर्वश्री समरथमल सुराणा,श्री विनयसिंह श्रीमाल,श्री यशवंत कुमार सुराणा,श्री सुरेशचंद्र जैन, श्री प्रदीप सिंह सोलंकी,श्री अशोक सेठिया,श्री स्नेह मेहरा को सरंक्षक नियुक्त किया गया ।

 तथा नोटरी संघ के अध्यक्ष-मुकेश भाटी एडवोकेट, सचिव -भारत सैनी एडवोकेट,कोषाध्यक्ष-विष्णु मालवीय, उपाध्यक्ष- हेमेन्द्र तिवारी व अल्पना माचीवाल ,सहसचिव- जयंत व्यास को सर्वानुमति से मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी में पिपलोदा व जावरा क्षेत्र के सभी नोटरी महानुभाव  कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री रमेशचंद्र धींग, श्री धर्मेंद्रसिंह सिसोदिया,श्री जगदीश धाकड़,कृष्ण प्रसाद पड़ियार,श्री समरथ साहू,श्री देवेन्द्र चौहान,मनोनीत किये गएके रूप में शामिल रहेंगे। उपस्थित नोटरी महानुभावों ने विधि विभाग द्वारा नोटरी अधिनियम में प्रस्तावित किये गए संशोधनो के सम्बंध में चर्चा की तथा व्यक्त किया गया कि उक्त संशोधन नोटरीज के अधिकारों का हनन करते हैं इसलिए इनका पुर जोर विरोध किया जावेगा जिसके लिए तत्काल विधि विभाग को आपत्ति प्रस्तुत करने के साथ ही क्षेत्र के सांसद, विधायक गणों से सम्पर्क कर संसद व विधानसभा में उक्त प्रस्तावों का विरोध करने का निवेदन किया जावेगा ।  सभी नोटरीज द्वारा नोटरीज के अधिकारों की रक्षा करने हेतु हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प लिया गया । बैठक में नोटरीज की समस्याओं के निराकरण हेतु भी चर्चा की गई तथा शीघ्र ही रतलाम जिला स्तरीय सम्मेलन करने का भी निर्णय लिया गया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments