जिया की कलम से धार जिला हुआ गौरवांकित | Jiya ki kalam se dhar jila hua goranvit

जिया की कलम से धार जिला हुआ गौरवांकित

जिया की कलम से धार जिला हुआ गौरवांकित

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर की आवाज बुलंद करने हेतु उनकी आलोचनात्मक सोच और लेखन को युनेस्को व तख़्ते ने एक संयुक्त मंच के रूप में देश की सबसे बड़ी निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से विश्वभर में पहचान दिलाने का कार्य किया। इस वर्ष उनके तीसरे संस्करण के रूप में ईयर 2 एसी (अफ्टर कोरोनावायरस): अ फ्यूचर इमेजिण्ड बाय यूथ पेन इंडिया ऑनलाइन एसे कॉन्टेस्ट 2021 विषय पर आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में धार जिले के मनावर की जिया गोयल को चिल्ड्रन केटेगरी के सब टॉपिक द कोविड-19 पेंडेमिक हेस बीन मार्कड बाय स्कूल क्लोज़िंग अक्रॉस द वर्ड. व्हाट इज लेसन केन वी ड्रा टू मेक एजुकेशन सिस्टम मोर रेसिलियंट फॉर द फ्यूचर में ज्यूरी द्वारा चयन उपरांत विजेता घोषित किया गया। जिया के निबंध को युनेस्को व तख़्ते द्वारा 17 दिसंबर को नई दिल्ली से लॉन्च की गई पुस्तक में यंग राइटर के रूप में जगह दी गई है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post