सेवा निवर्त्त होने पर विदाई समारोह | Sevanivrit hone pr vidai samaroh

सेवा निवर्त्त होने पर विदाई समारोह 

सेवा निवर्त्त होने पर विदाई समारोह

मनावर (पवन प्रजापत) - विधानसभा क्षेत्र के गणपूर में(पवन प्रजापत)(निप्र)माध्मिक विध्यालय के प्रधान पाठक एवं शा हाई स्कूल सिरसी के प्रभारी प्राचार्य श्री रुपसिह जमरा के 30/11/2021को सेवा निवर्त्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया ।अध्यक्षता जन शिक्षक श्री अरुण पान्डे ने की,मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्री शांतिलाल गुप्ताजी थे ।श्री जमरा जी का मुख्य अतिथि ने शाल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया ।सह मुख्य अतिथि रमेश काग जी ने श्रीजमरा जी की सेवा उपलब्धियो पर प्रकाश डाला ।श्री लाल सिंह डावर ने उनके साथ सेवा के अनुभव साजा किये।प्रा वी,मा वी एवं हाई स्कूल स्टाप ने पुष्प माला से अभिनंदन किया व भेंट प्रदान की ।श्री जमरा ने अपने 42 साल सेवा के अनुभव ।सुनाए ।कार्यक्रम का संचालन व आभार श्री नवीन चन्द अत्रे माना ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post