प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी सड़क इंजीनियर और अधिकारियों की मिलीभगत से चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत देड़तलाई के ग्राम चौखंडिया का सड़क मार्ग 3.68 km के रखरखाव के लिए गुरुकृपा कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने 52.20 लाख रुपए का ठेका लिया था 5 साल की समयावधि बीतने के बाद भी इस मार्ग का रखरखाव ठीक से नही किया गया। फरवरी 2021 में रखरखाव की समयावधि समाप्त हो गई ठेकेदार को सड़क पर डामर की परत चढ़ानी थी लेकिन ऐसा नही किया गया। आप को बता दे कि ठेकेदार भाजपा का नेता होने के कारण और सत्ता की आड़ में विभागीय इंजीनियर और अधिकारी की मिलीभगत से सड़क में भारी भृष्टाचार हुआ है। ग्रामीणों द्वारा कई बार सीएम हेल्पलाइन पर शिकायते करने के बाद आज तक निराकरण नही हो पाया है ठेकेदार घटिया ओर गुणवत्ताहीन काम कर रहा है, जबकि ठेकेदार को पूरी सड़क पर डामर की परत चढ़ाकर साइड पटरियों का भराव ओर पुलियाओं की मरम्मत करना है। लेकिन ठेकेदार खानापूर्ति कर रहा है डामर से आचमन कर उस पर गिट्टी छिड़क रहा है। यह घटिया काम 1 सप्ताह भी नही टिक पाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा जबतक गुणवत्ता पूर्ण काम नही किया जाता जब तक लगातार शिकायते चलती रहेगी।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*