अवैध रूप से शासकीय गेहूँ-चावल की कालाबाजारी करते दो आरोपियों को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार | Awaidh roop se shaskiya gehu chawal ki kalabajari karte do aropiyo ko laalbag police ne kiya giraftar

अवैध रूप से शासकीय गेहूँ-चावल की कालाबाजारी करते दो आरोपियों को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध रूप से शासकीय गेहूँ-चावल की कालाबाजारी करते दो आरोपियों को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - दिनांक 15.12.21 को लालबाग पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शासकीय गेहूँ-चावल वाहन क्रमांक MP-09-GE-6127 आयशर गाड़ी से शासकीय अनाज अवैध रूप से कालाबाजारी करते हुए पातोंडा रोड़ स्थित गोडाउन में उतारा जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गोडाउन पर दबिश दी गयी। मौके पर दो व्यक्तियों द्वारा आयशर गाड़ी से गेहूँ-चावल की बोरियाँ उतारकर गोडाउन में रखी जा रही थी। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। दोनों से पूछताछ करते उन्होंने अपना नाम 1. मुदस्सर पिता फ़रीद अहमद, निवासी गाँधी कालोनी, लालबाग 2. मोहम्मद इऱफान पिता नाज़िर अथर, नि. गाँधी कालोनी, लालबाग बताया। उनसे शासकीय गेहूँ-चावल के कट्टों के संबंध में पूछने पर मुदस्सर नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह आयशर वाहन का ड्राइवर है। उक्त शासकीय गेहूँ-चावल सीडब्ल्यूसी बुरहानपुर वेयर हाउस रेणुका से उसे आपूर्ति स्टोर झिरपांजरियां ले जाने के लिए 152 बोरी गेहूँ व 38 बोरी चावल के कट्टे प्राप्त हुए थे।जिसे कालाबाजारी करते हुए मोहम्मद इऱफान के गोडाउन में उतार रहे थे। पुलिस द्वारा गोडाउन को सील कर आयशर वाहन मय अनाज के जप्त कर थाने लाया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्र. 828/21 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान आने वाले तथ्यों व साक्ष्य के आधार पर शासकीय अनाज की कालाबाजारी करने वाले अन्य तत्वों के विरुद्ध भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments