नम आंखों से सेना के जवानों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि | Nam ankho se sena ke javano ko mombatti jalakar di shradhanjali

नम आंखों से सेना के जवानों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

मो.बड़ोदिया/शाजापुर (मनोज हांडे) - तमिलनाडु में नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को सेना का हेलीकाप्टर हादसे शिकार हो गया। जिसमें सवार देश के पहले चीप ऑफ डिफेंस स्टॉप जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं सेना के 11 अन्य लोग की मौके पर ही मौत हो गई। जिनको मोहन बड़ोदिया में महाकाल भक्त मंडल द्वारा फूलचंद्र चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा को दाऊजी मन्दिर के मुखिया जुगल किशोर जोशी, डॉ केके लौहर, संजय शर्मा मामा, ब्रजराज सिंह बघेल, महाकाल भक्त मंडल के सदस्य गिरिराज सोनी, घनश्याम पटेल, महेश भारती, विहिप के श्याम पाटीदार, रवि पाटीदार, सरफराज अली वारसी ने श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए चीप ऑफ डिफेंस स्टॉप के प्रमुख बिपिन रावत के देश में किए गए कार्य एवं सेना में उनके योगदान को याद करते हुए उनको नमन किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ कैलाशचन्द्र टेलर काका, विनोद वर्मा, देवेन्द्र बिसानी, जगदीश जागीरदार, गोपाल राठौर, नंदकिशोर पाटीदार, गोवर्धन पाटीदार, संतोष राठौर, सागर वैद्य, शुभम राठौर, आशीष बैरागी, मुरली मालवीय आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post