बड़वाह जनपद में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ | Badwah janpad main tristariya chunav ko lekar prashikshan sampann hua

बड़वाह जनपद में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है| इसी की तैयारियों को लेकर दो दिन पूर्व बड़वाह विकासखण्ड में पंच सरपंच के नामांकन हेतु 19 क्लस्टर बनाये गए थे|तथा जनपद सदस्य हेतु एक विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय जनपद पंचायत में बनाया गया| जिसमे अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है| इन सभी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को जनपद पंचायत सभाग्रह में सपन्न हुआ|प्रशिक्षण में जिले से पधारे प्रशिक्षक राजेन्द्र कुमार शर्मा, विनय पाटिल,सतविन्द्र भाटिया,राजेन्द्र पंडित,परेश विजयवर्गीय ,कृषि विकास अधिकारी बीएस सेंगर ने क्रमशः नामांकन के दौरान होने वाली प्रक्रियाओं को विस्तार रूप से समझाया| इस दौरान प्रशिक्षणारतीयो द्वारा पूछे गए प्रश्नों का निराकरण अनुविभागीय अधिकारी अनुकूल जैन, बड़वाह तहसीलदार टी विसके,शिवराम कनासे, जनपद सीईओ ओपी शर्मा ने किया| प्रशिक्षण में जनपद कार्यालय से राजेन्द्र नेगी, महेन्द्र शर्मा, आशिक शेख , जितेंद्र बिरला, दिनेश वर्मा विशेष रूपसे उपस्थित हुए और व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया|

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post