मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का, ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का
धार - शायरी की इन्हीं लाइनों को चरितार्थ करते हुवे धार शहर के युवा समाजिक कार्यकर्ता आर.के बस के मालिक मेरे बचपन के साथी भाई तमीम खान साहब की जानिब सेकड़ो बार रक्तदान किया जा चुका है। धार जिले की कुक्ची से रहने वाली बहुसंख्यक समाज की महिला को ब्लड की जरूरत होने की सूचना इन्हे जैसे प्राप्त हुई वैसे ही रक्तदाता तमीम भाई की और से रात्रि के समय धार के महाजन हॉस्पिटल में पहुंचकर रक्तदान देकर हिन्दू मुस्लिम एकता को कायम रखते हुए इंशनियत की मिसाल पेश की है तमीम भाई धार शहर के वो समाजिक कार्यकर्ता है जो समाज सेवा के साथ साथ रक्तदान करने में भी हमेशा तत्पर रहते है तमीम भाई का समाज के सभी युवाओं के नाम सन्देश देते हुवे वे कहते है कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है इसलिए मेरा समाज के सभी युवाओं से निवेदन है वे रक्तदान करने का प्रयास जरूर करे आपकी ये एक छोटी सी कोशिश काई लोगो की जान बचा सकती है।
उक्त जानकारी आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी धार जिला मीडिया आजम राही द्वारा दी गई।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*