मेयर ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में कल थिरकेंगी मांस पेशियां | Mayor trophy body building spardha mainnkal thirkengi maas peshiyan

मेयर ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में कल थिरकेंगी मांस पेशियां

उज्जैन (रोशन पंकज) - कार्तिक मेला की सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र 32वीं मेयर ट्रॉफी 3 लाख 50 हजार केश प्राईज़ वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन आज 18 दिसंबर, शनिवार की सांय 6 बजे से कार्तिक मेला मंच पर किया जा रहा है। नगर पालिक निगम के जनसंपर्क अधिकारी रईस निज़ामी एवं राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के चेयरमेन प्रेमसिंह यादव ने बताया कि नगर पालिक निगम के द्वारा पूर्व उपमहापौर स्वर्गीय प्रेमनारायण यादव की स्मृति भारत सरकार के खेल युवक कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के तत्वावधान में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश, उज्जैन के विशेष सहयोग से किया जा रहा है। वेस्टर्न इंडिया के गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, विदर्भ, मध्यप्रदेश के 200 के लगभग बॉडी बिल्डर्स संगीत की धुन पर जगमगाते मेला मंच पर व्यायाम प्रेमियों को शानदार खेल की दावत देंगे। राज्य संस्था के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह कुशवाह एवं कोषाध्यक्ष शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ शरीर साधक को 51 हजार केश प्राईज़, मेयर ट्रॉफी, मिस्टर वेस्टर्न इंडिया के खिताब से अलंकृत किया जाएगा। संगीत की धुन पर मांसपेशियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शरीर साधक को 21 हजार प्राइज मनी, स्वर्गीय जगदीश नारंग स्मृति ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। 11 हजार एवं बेस्ट इंप्रूव्ड बॉडी का खिताब स्वर्गीय चुन्नीलाल यादव एवं स्वर्गीय कमल पहलवान की स्मृति में प्रदत्त किया जाएगा। स्वर्गीय गुरुमुखदास थानी की स्मृति में मस्कुलर मेन का अवार्ड प्रदान किया जाएगा। स्पर्धा में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर राष्ट्र भक्ति की धुन पर स्वच्छता, बेटी बचाओ, सद्भावना एवं स्वस्थ राष्ट्र का संदेश प्रदान करेंगे। स्पर्धा का आकर्षण महाराष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय बॉडी मिस्टर वर्ल्ड 2017 के गोल्ड, मिस्टर इंडिया, फेडरेशन कप विजेता, चैंपियन ऑफ़ चैंपियन महाराष्ट्र बॉडी बिल्डर महेंद्र चव्हाण रहेंगे। चैंपियनशिप में वर्ल्ड बॉडी बिल्डर फेडरेशन के महासचिव चेतन पठारे, मुंबई चीफ़ रेफरी होंगे। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतिन तिवारी आब्जारवर के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। स्पर्धा के 10 वजन विभाग में प्रथम पांच खिलाड़ियों को क्रमशः 7, 6, 5, 4, 3 हजार केश प्राईज से सम्मानित किया जाएगा। कार्तिक मेला के मंच को लाईट एवं साउंड, एल ई डी के द्वारा आकर्षक बनया जा रहा है। सम्पूर्ण आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से नज़र रखी जायेगी। चैंपियनशिप के पुरुस्कार वितरण के अतिथि उच्च शिक्षमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, पूर्व निगम सभापति सोनू गेहलोत, डॉ. चिंतामणि मालवीय, गोलू शुक्ला इंदौर, संभागायुक्त संदीप यादव, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ल एवं गणमान्य महानुभाव करेंगे।

आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687

Post a Comment

0 Comments