कोट भिड़ोता में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया | Kot bhidonda main shri krishna janmotsav dhoom dham ke sath manaya gaya

कोट भिड़ोता में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

कोट भिड़ोता में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

केसूर (नितेश परमार) - परम पूज्या जया कृष्णा जी पाठक दंतोडिया रतलाम के पावन सानिध्य में समीपस्थ ग्राम कोट भिड़ोता में संगीत मय सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन किया गया चतुर्थ दिवस में नरसिंह अवतार के कथा प्रसंग सुनाते हुए व्यास पीठ से संदेश दिया कि जटिल से जटिल समस्या का भी समाधान होता है घबराने की जरूरत नहीं है जैसे हिरणाकश्यप ने वरदान प्राप्त कर लिया कि ना मनुष्य से मरूं ना पशु से तो मेरे प्रभु ने नरसिंह अवतार धारण कर ना अस्त्र से ना शस्त्र से नाखून से ही दुराचारी का वध कर अपने प्रिय भक्त प्रहलाद सहित,गो ब्राह्मण, पृथ्वी की रक्षा की समाधान हुआ।श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जैसे ही श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुआ पूरा पांडाल नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की धुन पर झूम उठा श्री कृष्ण जी की जय घोष के साथ वासुदेव बने नारायण चौहान छोटे कन्हैया बने दक्षराज को लेकर पंडाल में आए पूष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। व्यास पीठ पर विराजमान पूज्या बाल विदुशी ने नन्दघर आनन्द भयो, गोपाल म्हारो पालणिया झूलेरे भजन पर पांडाल झूम उठा।इस अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने लोकगीत के माध्यम से नशा मुक्ति ,योग एवं पचहत्तर करोड़ सूर्य नमस्कार के राष्ट्रीय संकल्प के बारे में जानकारी देते हुए भागीदारी करने का आह्वान का संदेश देते हुए समां बांध दिया व्यास पीठ से वर्मा का सम्मान यजमान अर्जुन पटेल व कथा वाचक ने किया। राजेन्द्र कुमार पाठक एवं यज्ञा चार्य महेश पंडित ने आरती संपन्न कराई। महाकाल साऊन्ड हरसोरा माखन परमार तथा अर्जुन पंडित ने कोरस संगत की ।संगीत मनोज राणा, यशवन्त राणा,गोलू हारोड़ ने दिया ।माखन मिश्री के साथ छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया।बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।रात्रि में संगीत मय सुन्दर कांड पाठ का आयोजन रामरगड़ा मंण्डल कोट भिड़ोता द्वारा किया गया। ग्राम की समस्त जनता ने आभार व्यक्त किया।यह जानकारी अनिल कामदार ने दी।

कोट भिड़ोता में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post