आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए आईसर से 150 पेटी विदेशी मदिरा शराब जप्त कर दर्ज किया प्रकरण
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी क्षेत्र में धार कलेक्टर पंकज जैन के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 19/12/ 2021 आबकारी उपनिरीक्षक वृत धरमपुरी एस.एन. सिंगनाथ को मुखबिर से सूचना मिली की एबी रोड पर मुंबई की ओर से चार पहिया आईसर वाहन से अवैध शराब का परिवहन कर धामनोद की ओर लाया जा रहा है, सिंगनाथ द्वारा तत्काल उक्त सुचना से सहायक आयुक्त धनोरा को अवगत कराया, तुरंत दो टीमों का गठन किया गया । सहायक आयुक्त धनोरा के मार्गदर्शन मे एक टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में धामनोद फाटे के पास लगाई गई दूसरी टीम खलघाट मे आबकारी उपनिरीक्षक सिंगनाथ के नेतृत्व में लगाई गई लगाई गई तत्पश्चात सूचना मुताबिक मुंबई की ओर से आ रहे चार पहिया वाहन आईसर क्रमांक MP13GB0628 को घेराबंदी कर रोका तो चालक ने अपना नाम प्रताप सोलंकी एवं पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विकास मुनिया बताया वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर माउंट 6000 लेवल केन बियर की 150 पेटी जिसमे 500 ML की कुल 3600 केन कुल मात्रा 1800 बल्क लिटर होना पाई गई तत्पश्चात प्रभारी अधिकारी सिंगनाथ द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34(1)(क)(2) एवं धारा 36 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जप्त मदिरा एवं वाहन का मुल्य लगभग 15,00,000 रुपए है ।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी आबकारी उपनिरीक्षक एसएन सिंगनाथ, रोहित मुकाती आबकारी मुख्य आरक्षक नारायण सिंह आबकारी आरक्षक बलवीर राठौर की टीम द्वारा की गई ।
0 Comments