कैलाश चंद्र सोलंकी का विदाई समारोह आयोजित | Kailash chandr solanki ka vidai samaroh ayojit

कैलाश चंद्र सोलंकी का विदाई समारोह आयोजित

कैलाश चंद्र सोलंकी का विदाई समारोह आयोजित

तिरला (बगदीराम चौहान) - शा.कन्या हाई स्कूल तिरला एक शाला एक परिसर मे कन्या मिडिल के प्रधान पाठक, श्रीमान कैलाश चंद्र सोलंकी सर जो 30/11/21को सेवानिवृत्त हुए, उनका विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्रीमती कल्पना नालकर मेम थे। साथ ही संकुल केन्द्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित  थे। क्षण ऐसे आते है, जब कभी मिलन होता है, कही पदस्थ होते है, और एक दिन ऐसा आता है, जब बिदाई का लम्हा जो ऐसे मौके पर जहाँ आंखो मे अश्रु ले आता है, वही पुरानी ,नई यादे भी भर देता है, आज कुछ ऐसा ही पल था, जिसमे भावनाओं को काबू मे रखते हुए, माननीय सोलंकी सर को बिदाई दी गई। सर्वप्रथम मां शारदा का पुजन अर्चन कर स्टाफ के वरिष्ठ शिक्षको ने सोलंकी सर का स्वागत सत्कार किया। वही मंच का संचालन श्रीमती रंजना चौहान मेम ने किया। स्वागत भाषण जोशी मेम द्वारा दिया गया। पूर्व जनशिक्षक जीवन मकवाना ने  सोलंकी सर के बारे मे पुरानी यादो को ताजा किया व सोलंकी सर के बारे मे यथार्थ और रोचक बाते बतलाई । 

कैलाश चंद्र सोलंकी का विदाई समारोह आयोजित

कार्यक्रम को गणपत पाटीदार, रामप्रसाद यादव,प्रकाश प्रजापत, मादु सोलंकी , भारतसिह मण्डलोई, नारायण शास्त्री, मुकेश वर्मा, ममता बैरागी आदि ने संबोधित किया व उनके बारे मे विस्तार से सबको बतलाया, आदरणीय प्राचार्या महोदया कल्पना नालकर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि जब भी कोई  जिम्मेदारी सोलंकी  सर  को दि जाती थी तो वह तुरंत हां कहकर उस कार्य को पुर्ण ईमानदारी के साथ पुरा कर देते थे। यह उनके काम के प्रति लगाव को दर्शाता है। संकुल के अन्य शिक्षको ने मिलकर सोलंकी सर  को शाल , श्रीफल व  स्मृतिचिन्ह भेंट किया।

आज के इस गरिमामय कार्यक्रम मे सोलंकी सर के परिवार के सदस्यो का भी पुष्प माला से स्वागत व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News