चुनाव जीतना महत्वपूर्ण नही चुनाव जीतने के बाद काम करना महत्वपूर्ण - सिंघार
पंचायत चुनाव को देखते हुए कांग्रेस का युवा जोश भरो सम्मेलन
टांडा/धार (यश राठौड़) - में काम करने में विश्वास करता हूं। चुनाव जितना महत्वपूर्ण नहीं है चुनाव के बाद पाँच साल तक काम करना महत्वपूर्ण है। आने वाले पंचायत चुनाव में मिलजुलकर एक योग्य व्यक्ति का चयन करें ।आप विकास के लिए काम करे। आप एक व्यक्ति का चयन करें में उसके साथ खड़ा हूँ। जब में मंत्री बना, मेने 1600 करोड़ रु की नर्मदा पाइप लाइन मंजूर करवाई थी, सरकार बदलते ही इन्होंने यह कैंसिल कर दी । और बीजेपी सरकार कहती हैं कि हम आदिवासी क्षेत्र में विकास करते हैं। यह विकास की बात नहीं करते, किसान व आदिवासी की बात नहीं करते हैं , इन्हें सिर्फ इनकी सरकार व सत्ता से मतलब है। 15 साल बाद इन्हें टंटया मामा याद आए। उक्त बात पूर्व वन मंत्री व गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने धार जिले की पहली टांडा में आयोजित युवा जोश भरो सम्मेलन में कही ।
शुक्रवार को टांडा में खेल ग्राउंड पर युवा जोश भरो सम्मेलन का आयोजन आयोजित हुआ । जिसमें पूर्व वन मंत्री व गंधवानी विधायक उमंग सिंघार उपस्थित हुए। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महेंद्र बघेल ने स्वागत उद्धबोधन दिया। सिंघार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की आप जिस ताकत से पूरे क्षेत्र के लोग इस सम्मेलन में आए आप मे एक नई ऊर्जा जोश व उमंग दिख रहा है । आप, आपकी गांव की तस्वीर बदलेंगे यह मुझे विश्वास है। आप भी पार्टी संगठन व अपने गांव के लिए ईमानदारी से काम करें। मैं आपके साथ हमेशा खड़ा हूं।
कार्यक्रम में नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के पश्चात सिंघार ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर चर्चा की व उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। इस अवसर पर स्वरुचि भोज का आयोजन भी रखा गया था। जिसमे विधायक उमंग सिंघार ने भी लोगों को भोजन परोसा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि अशोक मांझी, विधानसभा यूथ अध्यक्ष करम सिंह मेहडा, गंधवानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतपालसिंह, जनपद अध्यक्ष गंधवानी कमला धार्वे, कीर्ति राणे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिलाम सिंह मंडलोई,लक्की ठाकुर, प्यारसिंह घोड़दलिया, आशिक खान, पवन ठाकुर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील राठौड़, अनिल अलावा,गोपी सोनी, संतोष पंवार,कान्हा राठौड़ व बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन देवेंद्र शर्मा गंधवानी ने किया आभार पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप अग्रवाल टांडा ने माना।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*