जितेन्द्र पटेल ने विकास के नाम पर मांगा वोट
बडवाह (विशाल कुमरावत) - चिकित्सा क्षेत्र के माध्यम से आम जनमानुसो की सेवा संकल्प के साथ राजनीति क्षेत्र में सुयोग्य कर्मठ ईमानदार संघर्ष शील विकासशील शिक्षित अनुभवी जिला पंचायत खरगोन के क्षेत्र क्रमाक 13 के मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र पिता वासुदेव पटेल ने शुक्रवार को क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं के विभिन्न गावो का भ्रमण करना शुरू कर दिया है। इस दौरान शुक्रवार को 5 ग्राम पंचायत के मतदाताओं से विकास के नाम पर एक बार सेवा का मौका देने का अवसर मांगा।मौके पर भाजपा ग्रामीण मण्डल सनावद अध्यक्ष जय करोड़ा अशोक यादव गणपत सेन सोहन यादव बाबूलाल पवार राजेन्द्र जायसवाल बाग़रदा के मंगल सिंह पवार ललित मालाकार नंद कुमार मालाकार रामेश्वर सोनी लखन बिरला कोटलियाखेड़ी से पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह पवार नरेंद्र सिंह पवार सरपंच दिनेश यादव देवेंद्र सिंह पवार राजपाल सिंह पवार नलवा से अशोक यादव सोहन यादव हरेराम वारंगा राजेंद्र जायसवाल इंदर सिंह दरबार शंकर सरपंच कमल पटेल शंकर सेन बिराली से कमलेश मुछाला भोलेनाथ पटेल दिनेश यादव महेश यादव मुकेश चौधरी सरपंच राधेश्याम बकोरे महेश रूप बसंत मालवीय जगदीश बिरला रतन नांदिया के अलावा सभी समुदाय के लोग मौजूद थे।
*पानी, सड़क सहित अन्य मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया।*
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जितेंद्र पटेल ने ग्राम पंचायत बमनगाव ढस गाव बिराली नलवा बागरदा कोटल्या खेड़ी सहित क्षेत्र के अन्य गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका जल्द निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने जिपं सदस्य प्रत्याशी जितेंद्र पटेल को क्षेत्र की पानी, सड़क सहित अन्य मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं कानिराकरण कराने का भरोसा दिलाया। दौरे में सुनील राणा मंडल महामंत्री एवं अनिता दोगाया वरिष्ठ भाजपा नेत्री और भगवान जी पटेल ढसगांव और अनोखीलाल पटेल ढसगांव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*