होनहार दिव्यांग छात्रा दुर्गा सुरेश को कलेक्टर ने दिया 5100 रूपये का चेक
विश्व विकलांग दिवस पर दी थी विशिष्ट प्रस्तुति एवं विभिन्न प्रतियोगिता में रही सहभागी
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - 75 वाँ आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 03 दिसम्बर 2021 विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में दिव्यांगो के समार्थ्य हेतु कार्यक्रम आयोजित रहा। आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने विशिष्ट प्रस्तुति एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाली उच्च माध्यमिक शाला उमरदा में अध्यनरत कक्षा 8 वी की दिव्यांग छात्रा सुश्री दुर्गा सुरेश परदेशी को 5100/- रूपये का पुरस्कार रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से प्रदान करने की घोषणा की थी।
की गई घोषणा के अनुरूप आज कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा दिव्यांग छात्रा सुश्री दुर्गा सुरेश को 5100/- रुपये का चेक प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान, मोबाईल स्त्रोत सलाहकार श्रीमती चित्रा पाटिल, दिव्यांग छात्रा के पिता श्री सुरेश परदेशी एवं माता श्रीमती अनिता परदेशी उपस्थित रही।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments